पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने मंगलवार को पंचायत के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनकी इस नियुक्ति का विरोध कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी ने किया है। उल्लेखनीय है कि 23 मई को साबूमल रीझवाणी का निधन हुआ था। जिसके बाद खाली हुए पद के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि माधू चांदवानी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे, जबकि महासचिव पद को कुछ समय के लिए होल्ड किया जाएगा। समारोह पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के अनेक प्रबुद्धजन, पार्षद और कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने भाग लिया। माधु चाँदवानी ने दिवंगत साबूमल रीझवाणी जी के स्थान पर अध्यक्ष का पद संभाला और अपनी नई पारी की शुरुआत की। चाँदवानी पिछले 30 वर्षों से पंचायत में महासचिव और विभिन्न पदों पर सक्रिय हैं। उन्हें समर्पित, मिलनसार और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। उपाध्यक्ष नंद दादलानी, महासचिव माधु चांदवानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सहसचिव जेठानंद मंगतानी, सह कोषाध्यक्ष माधव पारदासानी, ऑडिटर हरीश मेहरचंदानी मौजूद रहे। जबकि आज सुबह पदभार ग्रहण के समय उक्त सभी पदाधिकारियों के साथ ही पार्षद अशोक मारण, घनश्याम लालवानी, हीरो हिंदू, पुरूषोतम हरचंदानी, निरंकारी मिशन से लक्षमण नाथानी, महेश खटवानी, नानक दादलानी, किशोर साधवानी सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।