रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा में इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता में ज्योति हाउस ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में ग्रुप बी (कक्षा III-V) के छात्रों ने पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता ने जोश, खेल भावना और प्रतिभागियों की ऊर्जावान भागीदारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला ज्योति हाउस और शक्ति हाउस के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत से ही हर टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ठान ली थी। मैच बेहद रोमांचक और नजदीकी साबित हुए। जहां हर टीम ने अपनी कड़ी मेहनत और एकजुटता का प्रदर्शन किया। खिलाड़ी मैदान पर पूरी जान लगाते हुए दिखाई दिए और दर्शकों का उत्साह भी चरम पर था। सभी छात्र और शिक्षक अपने-अपने हाउस को चीयर करते हुए प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना रहे थे। कड़ी टक्कर के बाद, प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए गए प्रथम स्थान: ज्योति हाउस प्रतिभागी: अक्षत परसर, रुद्र प्रताप, निलेश्वर बैरागी, विहान सिंह, जयेश ढाकड़, चिराग असवानी, जयवंत सिंह मिनारवा कुरमी, नवाज़िश और नील प्रजापति। द्वितीय स्थान: शक्ति हाउस प्रतिभागी: अद्विक, मोहम्मद अली, सौरभ, पशव, शौर्य, काव्यांश, अभिषेक, उज्जवल, तन्मय, सुबूर, अहिल और श्रेयांश। तृतीय स्थान: कीर्ति हाउस प्रतिभागी: प्रिंस, खुशाल, वेदांश, रूबल, आदर्श, अयान, मोहम्मद अहिल, प्रियांशु, लवेश, अनुभव शर्मा और अबान। कबड्डी प्रतियोगिता में चार हाउस – ज्योति, कीर्ति, शक्ति और प्रगति हाउस ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ी अपने-अपने हाउस के लिए जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आए। उनके चेहरे उत्साह से चमक रहे थे, और चारों ओर का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण था। स्कूल प्रबंधन ने प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी । उनके द्वारा दिखाए गए खेल कौशल और टीम वर्क की सभी ने सराहना की। प्रतियोगिता न केवल एक खेल कार्यक्रम था, बल्कि इससे छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और एकजुटता की झलक भी देखने को मिली।