बालाघाट जिले के अग्रणी पीएम श्री जटाशंकर पीजी महाविद्यालय में एमएससी के छात्र, छात्राएं, दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान है। वह मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आ रही परेशानियों से कलेक्टर को अवगत कराया। 2 साल से नहीं मिली स्कॉलरशिप जटाशंकर पीजी महाविद्यालय के एमएससी कर रहे छात्र, छात्राओं को दो सालो से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिसके कारण उन्हें किताबे और नोट्स खरीदने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल विश्वविद्यालय की फीस बढ़ा दिए जाने और ईएमआई में फीस जमा करने के विकल्प को खत्म कर दिए जाने से छात्र, छात्राओं पर आर्थिक भार बढ़ गया है। छात्र, छात्राएं चाहते है कि यदि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति समय पर मिल जाए तो वह स्वयं और परिवार पर किताबें, नोट्स और फीस के भार को काम कर सकते है। उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलने को लेकर महाविद्यालय से कोई मदद नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर को अपनी परेशानी बताई। आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे छात्र एमएससी के छात्र चैतन्य गोपाल ने बताया कि, दो साल से ओबीसी विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिसके कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण कॉलेज से सीधे छात्र-छात्राएं, कलेक्टर कार्यालय पहुंचे है। हमने एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि जल्द ही छात्रवृत्ति मिल जाएगी लेकिन कब मिलेगी, यह नहीं बताया है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से किताबें, नोट्स लेने के साथ ही फीस बढ़ाए जाने के बाद अब फीस जमा करना है। हम सभी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, हम अपना आर्थिक बोझ परिवार पर नहीं डाल सकते हैं। यदि हमें समय पर छात्रवृत्ति मिल जाती है तो उससे आर्थिक बोझ कम होगा और हम मानसिक परेशानियों को दूर कर पढ़ाई में मन लगा सकेंगे। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जिले में अक्सर महाविद्यालय विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए छात्र संगठन समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं।