जिले में एक ही दिन ने 7 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनकी जांच के दौरान स्टॉक कम मिला था। इसके बाद इन्हे नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जवाब संतुष्टिपूर्वक न होने से दुकान संचालक और सेल्समैन पर FIR कराई गई है। कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी और तहसीलदार आरोन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। जांच में शासकीय उचित मूल्य दुकान झाझौन का वास्तविक स्टॉक में गेहूं 74.31 क्विंटल कम, चावल 44.93 क्विंटल कम शक्कर 12 किलोग्राम कम, नमक 53 किलोग्राम कम था। सेल्समैन द्वारा इस राशन का गलत इस्तेमाल किया गया। इसी तरह शासकीय उचित मूल्य दुकान रामगिरकलां का वास्तविक स्टॉक में गेंहू 72.07 क्विंटल कम, चावल 30.23 क्विंटल कम, एमडीएम गेहूं 1.64 क्विंटल कम, चावल 32 किलो ग्राम कम, ICDS गेहूं 51 किलोग्राम कम, चावल 16 किलो ग्राम कम पाया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकान शहबाजपुर का वास्तविक स्टॉक गेंहू 187.75 क्विंटल कम, चावल 157.97 क्विंटल कम, शक्कर 98 किलोग्राम कम, नमक 93 किलोग्राम कम, एमडीएम गेंहू 7.50 क्विंटल कम, चावल 1.34 क्विंटल कम, ICDS गेंहू 2.12 क्विंटल कम, चावल 65 किलो ग्राम कम पाया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकान मातामूडरा, वास्तविक स्टॉक गेंहू 106.03 क्विंटल कम, चावल 80.99 क्विंटल कम, शक्कर 19 किलोग्राम कम, नमक 2.51 क्विंटल कम, एमडीएम गेंहू 7.09 क्विंटल कम, चावल 2.08 क्विंटल कम, CDS गेंहू 9.74 क्विंटल कम, चावल 3.19 क्विटंल कम पाया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकान रामपुर में वास्तविक स्टॉक गेंहू 276. 21 क्विंटल कम, चावल 238.85 क्विंटल कम, शक्कर 1.33 क्विंटल कम, नमक 2.67 क्विंटल कम, एमडीएम गेहूं 91.96 क्विंटल कम, चावल 24.43 क्विंटल कम पाया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकान शहरोक वास्तविक स्टॉक गेंहू 223.8 क्विंटल कम, चावल 108.51 क्विंटल कम, शक्कर 30.07 किलोग्राम कम, नमक 3.89 क्विंटल कम पाया गया था। SDM आरोन के निर्देशानुसार शिवराम कुशवाह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आरोन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान झाझौन का पूर्व विक्रेता धर्मेन्द्र अहिरवार वर्तमान विक्रेता धर्मेन्द्र यादव, शासकीय उचित मूल्य दुकान रामगिरकलां के संचालक सोनम यादव एवं कल्याण सिंह यादव, शासकीय उचित मूल्य दुकान शहवाजपुर के संचालक राधेमोहन यादव, शासकीय उचित मूल्य दुकान मातामूडरा के संचालक जीतेन्द्र सिंह जादौन, शासकीय उचित मूल्य दुकान रामपुर के पूर्व संचालक आरती गौर वर्तमान संचालक संजीव कुमार जोगी, शासकीय उचित मूल्य दुकान शहरोक के संचालक नर्रेन्द्र यादव के विरूद्ध आरोन थाने में FIR दर्ज कराई गई है। इसी तरह प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी गुना द्वारा कलेक्टर के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य दुकान भदौरा की बार-बार जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिाकरी गुना द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भदौरा की जांच की गई। जांच में शासकीय उचित मूल्य दुकान भदौरा का वास्तविक रूप से स्टॉक गेंहू 266.16 क्विंटल कम, चावल 310.35 क्विंटल कम, नमक 8.37 क्विंटल कम, शक्कर 1.02 क्विंटल कम था। अनुविभागीय अधिकारी गुना के निर्देशन में तुलेश्वर कुर्रे प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी गुना द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान भदौरा के विक्रेता अभिषेक शर्मा के विरूद्ध म्याना थाने में FIR दर्ज कराई गई है।