उमरिया में आजादी के बाद से नहीं बनी पक्की सड़क:लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके ग्रामीण; कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Uncategorized

विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित उमरिया गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हाेने से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन साैंपा और जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की। जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के उमरिया गांव में लोग आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है। स्थानीय कृष्ण पाल यादव ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण 5 किलोमीटर की सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन उनकी कही सुनवाई नहीं हुई, सिर्फ आश्वासन मिला। ग्रामीणों ने किया था लोकसभा चुनाव का बहिष्कार ग्रामीणों ने इसके लिए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर दिया था। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने गांव पहुंचकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन, चुनाव को काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी। गांव की आबादी 820 कृष्ण पाल यादव ने बताया कि हमारे गांव की आबादी 820 है। गांव की सड़क कच्ची होने के कारण ग्रामवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है। उमरिया से लेकर चिसोनिया गांव तक की दूरी पांच किलोमीटर है। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उनके गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क नहीं बनी है। बारिश में ज्यादा परेशानी होती है। कलेक्टर ने दिया जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन मामले में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।