रायसेन में हजरत पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह पर तीन दिवसीय 804वां उर्स चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग शिरकत करने के साथ ही बाबा साहब के दरबार में माथा टेक रहे हैं। उर्स के दूसरे दिन 6 क्विंटल फूलों से बाबा की दरगाह को सजाया गया। दरगाह को सजाने के लिए इंदौर, रतलाम और भोपाल से फूल मंगवाए गए थे। दरगाह को सजाने वाले चंदू माली ने बताया कि सजावट करने के लिए 6 क्विंटल फूल भोपाल, इंदौर, रतलाम से मंगवाए गए थे। जिसमें लाल गेंदा, पीला गेंदा, सेवंती, और गुलाब, रजनीगंधा के फूल शामिल थे। बता दें कि किन्नर समाज के गुरु तमन्ना द्वारा इस बार दरगाह को सजवाया गया है। कुल की दुआ के साथ होगा उर्स का समापन
तीन दिन से चल रहे उर्स का मंगलवार को कुल की दुआ के साथ समापन होगा। दुआ करने के लिए देश भर से आए जायरीनों को विदाई दी जाएगी। सोमवार की रात में भी कव्वालों के बीच मुकाबला होगा। तस्वीरों में देखें दरगाह…