नरसिंहपुर जिले के सालीचौका चौकी क्षेत्र में गोहत्या की अमानवीय घटना के बाद हिंदू समाज और जिले के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क पर धरना प्रदर्शन किया और खून से लिखा पत्र प्रशासन को सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की। सालीचौका में एक गाय की हत्या कर उसके सिर और पैरों को एक बोरी में भरकर फेंक दिया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। घटना गाडरवारा के अंतर्गत सालीचौका के पास छोटी बवाई क्षेत्र में हुई, जहां गाय का सिर और पैर अलग पाए गए और मुंह को बोरी से बांधा गया था। नवरात्रि के पवित्र अवसर पर इस प्रकार की घटना से हिंदू समाज में भारी आघात और आक्रोश पैदा हो गया है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि गोहत्या जैसे क्रूर कृत्य के खिलाफ प्रशासन को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई, तो नरसिंहपुर जिले में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि जिले में गोहत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और एक गो अभयारण्य (गोशाला) की स्थापना की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लोगों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजी है।