सागर के भाग्योदय तीर्थ में साध्वी के साथ मारपीट:​​​​​​​मुनिश्री के आहार के दौरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत

Uncategorized

सागर के भाग्योदय तीर्थ में रविवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मोतीनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है। दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार रविवार को भाग्योदय तीर्थ में जैन मुनि के आहार के दौरान विवाद हो गया। विवाद में मारपीट हुई। विवाद होते देख समाज के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों को समझाइश दी। जिसके बाद दोनों पक्ष मोतीनगर थाने पहुंचे और शिकायत की है। हाथ हटाने की बात को लेकर हुआ विवाद
ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में मुनिश्री के आहार चल रहे थे। इसी दौरान हाथ हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ लोगों ने मुनिश्री के जाने के बाद मेरे साथ मारपीट की। चश्मा तोड़ दिया। मेरे भतीजे को भी मारा है। विवाद देख लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मामले में थाने आकर शिकायत की है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रही है।
मामले में जांच की जा रही
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में दो पक्षों में विवाद की शिकायत मिली है। मेडिकल जांच कराई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है।