टीकमगढ़ में युवक की तलाब में डूबने से मौत हो गई। उसका पैर तालाब में मछले पकड़ने के लिए डले जाल में फंस गया था। गुस्से में सरपंच पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर गांव के ही शख्स पर आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। वह बचने के लिए भागा, तो तालाब में कूद गया। रविवार सुबह उसकी लाश मिली। मामला बम्होरी कला थाना क्षेत्र के दिनऊ गांव का है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम कमलेश अहिरवार (19) मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब पर गया था। विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चला गया। पानी में मछली पकड़ने वाले जाल में उसका पैर फंस गया। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया। गुस्से में सरपंच पति ने शख्स को पीटा घटना के बाद गुस्साए सरपंच पति बच्चा यादव ने मथुरा रैकवार (50) को पकड़ लिया। आरोप लगाया कि मछली पकड़ने के लिए उसने तालाब में जाल डाल रखा है। इसी में कमलेश फंस गया। यह कहते हुए मथुरा की मारपीट कर दी। बचने के लिए मथुरा भागते हुए तालाब में कूद गया। रात में पहुंची पुलिस ने कमलेश का शव तालाब से निकाल लिया। रविवार सुबह मथुरा का शव भी तालाब में उतराता मिला। परिजन बोले- सरपंच पति ने मारपीट कर फेंका मथुरा रैकवार के परिजनों का आरोप है कि सरपंच पति बच्चा यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर उसे तालाब में फेंक दिया था। रात भर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। परिजन ने बच्चा यादव समेत अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। सरपंच पति और उसके साले पर केस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं। बम्होरी कला थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि शनिवार रात मथुरा रैकवार के परिजनों ने मारपीट और गुमशुदगी की शिकायत की थी। इस आधार पर बच्चा यादव और उसके साले गोकुल यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। बच्चा यादव को निवाड़ी जिले में गिरफ्तार किया गया है।