जंगली तेंदुआ ने 12 खरगोशों को खाया:मऊगंज के पचपहरा गांव के रिहायशी घर में घुसा, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

Uncategorized

मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत रकरी के पचपहरा गांव में शनिवार की रात रमेश साकेत के रिहायशी घर में जंगली तेंदुआ घुस गया। जिसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि ने फॉरेस्ट सहित अन्य विभागों को दी। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई के लिए मऊगंज और हनुमना की वन विभाग टीम रेस्क्यू के लिए भेजी। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में घर के अंदर से जंगली तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। इसके बाद तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वह पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। वन विभाग टीम जंगली तेंदुआ को अपने साथ ले गई। खुले में टहल रहे 12 खरगोश खाए बीट प्रभारी अंमबिब्रकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पचपहरा गांव जंगल से लगा हुआ है। जहां जंगली तेंदुआ मूवमेंट करते हुए रमेश साकेत के घर के पास पहुंचा। उसने घर में 13 खरगोश पाल रखा था। जिसके कारण तेंदुआ घर के अंदर घुस गया। वह खुले में टहल रहे 12 खरगोशों को खा गया। एक खरगोश पिंजरे के अंदर था, वही बचा है। घटना की जानकारी अनिल सिंह ने विभाग को दी। विभाग ने सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन क्षेत्राधिकारी नयन तिवारी, परिक्षेत्र सहायक दिलीप गौतम, परिक्षेत्र सहायक विष्णुदेव सिंह, बीट प्रभारी अंमबिब्रकेश मिश्रा, बीट प्रभारी रमेश मिश्रा, अनूप तिवारी, परिक्षेत्र सहायक बसंत लाल पांडे, वनरक्षक विजय धर द्विवेदी, वनरक्षक राम क्लेश साकेत, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा दिनेश मिश्रा अंजनी विश्वकर्मा शामिल रहे।