गुना के प्रिंसिपल DJ वीरेंद्र सिंह राजपूत का तबादला:भोपाल कोर्ट के अमिताभ मिश्रा होंगे गुना के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Uncategorized

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का तबादला हो गया है। वह अब नीमच जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रिंसिपल डीजे होंगे। उनकी जगह भोपाल कोर्ट के प्रिंसिपल डीजे को गुना का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। हाई कोर्ट ने तबादले के आदेश जारी किए हैं। हाई कोर्ट ने चार जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार गुना जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह राजपूत का तबादला नीमच किया गया है। उनकी जगह भोपाल कोर्ट के प्रिंसिपल डीजे अमिताभ मिश्रा को गुना कोर्ट का प्रिंसिपल डीजे बनाया गया है। बता दें कि प्रिंसिपल डीजे वीरेंद्र सिंह राजपूत पिछले लगभग तीन सालों से गुना सेशन कोर्ट में पदस्थ थे। फरवरी 2025 में गुना कोर्ट में उनके तीन वर्ष पूरे होने वाले थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कोर्ट में कई काम कराए। इसमें सबसे प्रमुख कार्य रिकॉर्ड दुरुस्ती और उसे व्यवस्थित करने का था। रिकॉर्ड रखने के लिए बस्ता उन्होंने बाजार से न खरीदकर उज्जैन जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए बस्ते मंगवाए। इसके अलावा पुराने और कंडम फर्नीचर की जगह नया फर्नीचर लगवाया और कोर्ट रूम्स को व्यवस्थित कराया। इसके अलावा विधिक भवन की बिल्डिंग जीर्ण-शीर्ण हालत में थी। उसका रेनोवेशन भी उन्होंने करवाया। अब इस भवन में पॉक्सो कोर्ट लगती है। कोर्ट परिसर के गार्डन में भी उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए उसको व्यवस्थित कराया। नए पौधों सहित सौंदर्यीकरण का काम कराया।