खरगोन में फिर बदला मौसम:आधा घंटा रुक-रुक कर हुई बारिश; रेशा गीला होने से किसानों ने कपास की चुनाई रोकी

Uncategorized

खरगोन जिले में रविवार को दिन भर की उमस के बाद शाम 5 बजे मौसम बदला। कसरावद क्षेत्र में रुक-रुककर आधा घंटा तेज बारिश हुई। बारिश के बाद वातावरण में ठंडक होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। किसानों ने बताया कि आज हुई बारिश से कपास फसल की चुनाई रोकनी पड़ी है। गीले कपास का रेशा चिपकने से चुनाई नहीं हो पा रही है। पिछले तीन दिनों से खरगोन में रुक रुकर तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दो अलग-अलग साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से यह बारिश हो रही है। अगले एक-दो दिन ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है। अब तक औसत से 6 इंच अधिक बारिश दर्ज बता दें कि खरगोन जिले की सामान्य औसत बारिश 825 मिलीमीटर है। उससे अब तक 6 इंच अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। पिछले 5 दिनों से अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास चल रहा है। रविवार को 2 डिग्री के गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम और रात को जिले में तेज बारिश हो रही है।