कुरूक्षेत्र-खजुराहो ट्रेन के ब्रेक से निकला धुंआ:अफरातफरी में यात्रियों ने खींची चेन; कोई जनहानि नहीं

Uncategorized

छतरपुर में रविवार की सुबह 8 बजे खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन के ब्रेक से धुंआ निकला। तभी D-5 डिब्बे के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने आग की शंका पर ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। धुंआ निकलने की जानकारी लोगों ने ट्रेन ड्राइवर और स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को चेक किया। 1 घंटे बाद ट्रेन खजुराहो की ओर रवाना हुई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 11842 खजुराहो-कुरूक्षेत्र ट्रेन सुबह कुरूक्षेत्र से चलकर खजुराहो आ रही थी। तभी ट्रेन गाड़ी संख्या 11842 के डी-5 के डिब्बे में रविवार की सुबह 8 बजे ईसानगर स्टेशन के पास पहुंची। तभी ट्रेन के D-5 डिब्बे में आग लगने की आशंका के चलते लोगों में अफरा तफरी का मच गई। लोगों ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन ईशानगर रेलवे स्टेशन के पहले रुक गई। जानकारी लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को चेक किया। सुबह 9 बजे दोबारा ट्रेन को छतरपुर की ओर रवाना किया गया। ईसानगर थाना प्रभारी किशोर कुमार पटेल ने बताया कि ईसानगर रेलवे स्टेशन के पहले लोगों ने ट्रेन से धुंआ निकलने के कारण चेन खींच दी थी। कुछ समय के बाद ट्रेन कर्मचारियों ने चेक किया गया उसके बाद दोबारा रवाना कर दिया था। झांसी रेलवे पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि वी बेल्ड केवल में धूल कचरा जमने के कारण ब्रेक लगाने पर धुआं निकलता है। आज ही कुछ ऐसा ही हुआ था। लोग डर गए थे और चेन खींची थी। रेलवे कर्मचारियों ने चेक किया, उसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।