आगर मालवा जिले के सोयत कला में रविवार को सुबह एक ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राॅली अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से ट्रैक्टर हवा में लटक गया। ट्रैक्टर डोंगरगांव से ईंटे लेकर सालिया खेड़ी आ रहा था। जहां ट्राली में भरी ईटों को खाली करने के दौरान अनियंत्रित हो गया। बीच सड़क पर हुए घटनाक्रम से इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर करीब 10 मिनट तक जाम लगा रहा। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को नीचे उतारा गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हम आपको बता दें कि सालिया खेड़ी और सोयत कला में GHV कंपनी ने रोड निर्माण कार्य किया, लेकिन सर्विस रोड नहीं बनाया। इसलिए यहां के लोगों को अपनी फसल या किसी भी प्रकार का कोई सामान घर तक ले जाने के लिए हाईवे पर ही ट्रॉली खाली करने को मजबूर होना पड़ता है।