सतना जिला मुख्यालय में पहली बार पुलिस शस्त्रागार में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शस्त्र पूजा की। उन्होंने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विधि-विधान से देवी दुर्गा और शस्त्रों की पूजा की। साथ ही हवन कुंड में आहुतियां दी। राज्य मंत्री ने तलवार उठाई और मातारानी के समक्ष कोहड़ाकी बलि दी। विजयादशमी पर हुई पारंपरिक शस्त्र पूजा में सांसद गणेश सिंह, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कलेक्टर अनुराग वर्मा व एसपी आशुतोष गुप्ता भी शामिल हुए। पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायर भी किए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल व तमाम अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस बार प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने किया पूजन बता दें कि बीते वर्ष तक परंपरा अनुसार एसपी शस्त्र पूजा कर हर्ष फायर करते थे, लेकिन इस बार शासन ने शस्त्र पूजा का अवसर जिलों के प्रभारी मंत्रियों – जन प्रतिनिधियों को दिया है। सतना में इस अवसर शासन ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी को नामित किया था। मैहर में विधायक ने की पूजा, एसपी ने किया हर्ष फायर नवगठित जिले मैहर में शस्त्र पूजा मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने की। मैहर की प्रभारी मंत्री राधा सिंह हैं किंतु उन्हें अन्यत्र का दायित्व सौंपा गया था लिहाजा विधायक ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार में शस्त्र पूजा की। एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने प्रतीक स्वरूप हर्ष फायर किया। इस मौके पर एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ,सीएसपी राजीव पाठक तथा मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी समेत पुलिस अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।