दशहरा पर्व के अवसर पर शनिवार को मुरैना पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शिवमंगल सिंह तोमर थे। उनके साथ में सबलगढ़ विधायक सरला रावत और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दाैरान पुलिस महा निरीक्षक चंबल रेंज सुशांत कुमार सक्सेना, उप महानिरीक्षक कुमार सौरभ, एसपी समीर सौरभ और अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने मां काली की पूजा अर्चना की। उसके बाद हवन पूजन और आरती का आयोजन हुआ। कुष्मांडा काटकर दी बलि इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह तोमर ने कुष्मांडा फल की प्रतीकात्मक बली दी। शस्त्र और वाहनों का हुआ पूजन पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने पुलिस बल की ओर से उपयोग में लाए जाने वाले शस्त्रों का पूजन विधि विधान से किया। इसके बाद पुलिस लाइन में खड़े पुलिस के वाहनों का भी पूजन किया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन मुरैना के रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री नहीं आए मुरैना कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा को आमंत्रित किया गया था। लेकिन, उनके नहीं मौके पर नहीं पहुंचे तथा उनकी जगह क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा पूजन कार्यक्रम को संपादित कराया गया। पुलिस बल ने किया हवाई फायर कार्यक्रम के दौरान हवाई फायर करने की परंपरा को निभाते हुए मुरैना पुलिस बल ने हवाई फायर किया।