छिंदवाड़ा में दशहरा पर हुआ शस्त्र पूजन:पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन के साथ हवन; प्रभारी मंत्री नहीं हुए शामिल, सांसद ने की पूजा

Uncategorized

दशहरा पर्व पर छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन में आज कलेक्टर एसपी के साथ तमाम पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया इस दौरान विधि विधान के साथ हवन पूजन हुआ वहीं कुम्हड़े की बली देकर शस्त्रों की पूजा की गई। अन्य जिलों में भले ही प्रभारी मंत्री ने शस्त्र पूजन किया लेकिन छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य कारणों से गृह जिले जबलपुर में शस्त्र पूजा में शामिल हुए। इस आयोजन के बाद मां दुर्गा की आरती भी उतारी गई । दरअसल हर साल दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन किया जाता है इस साल भी विशेष रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन पुलिस लाइन में रखा गया था यहां सांसद विवेक बंटी साहू,कलेक्टर शीलेंद्र सिंह,एसपी मनीष खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने हवन पूजन,शस्त्र पूजन के बाद भूरे कुम्हड़े को तलवार से दो टुकड़े किया। शस्त्र पूजन में मेयर विक्रम अहके,भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव,अंकुर जैन मौजूद रहें। कोतवाली टी आई, कुंडीपुरा टी आई ,देहात थाना टी आई ने भी पूजा अर्चना की। उत्साह के साथ मनाया जा रहा है दशहरा पर्व पूरे जिले में उत्साह के साथ दशहरा पर मनाया जा रहा है खासकर लोगों के द्वारा घरों में शास्त्रों की पूजन की जा रही है तो वहीं रावण दहन की तैयारी भी अंतिम चरण में है। आज शाम को जगह-जगह रावण का दहन होगा। शारदीय नवरात्र पर्व के इस मौके पर जुन्नारदेव परासिया छिंदवाड़ा सहित जिले के तमाम अंचलों में रामलीला मंचन के साथ आज रावण दहन होगा।