इंदौर से काशी के लिए चलने वाली सीधी फ्लाइट के बंद होने के बाद अब इंदौर से सूरत के लिए चलने वाली सीधी फ्लाइट की भी बंद होने की खबर है। यह फ्लाइट इंदौर से सूरत आखरी बार 26 अक्टूबर को उड़ान भरेगी। जिसका किराया लगभग 2916 रूपए है। गौरतलब है की विंटर शेड्यूल में इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों के बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रियों की जेब पर पड़ेगा भार इंदौर से काशी की तरह इंदौर से सूरत उड़ान का संचालन भी इंडिगो ही करती थी। सूरत उड़ान बंद होने का सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। 26 अक्टूबर को आखिरी उड़ान का किराया करीब 2916 रुपए है, जबकि 27 अक्टूबर से कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया लगभग 10 हजार रुपए हो गया है। इंडिगो ने इंदौर से सूरत फ्लाइट को व्यापारी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बीते साल इंदौर से राजकोट के साथ शुरू किया था । राजकोट उड़ान तो पहले ही बंद हो गई थी लेकिन अब सूरत उड़ान भी बंद हो रही है। स्थानीय अधिकारी बोलने से बच रहे इंदौर से सूरत के लिए उड़ान दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे सूरत पहुंचती है। जबकि वापसी में सूरत से इंदौर के लिए उड़ान 5.45 बजे रवाना होकर शाम 7.05 पर इंदौर आती है। सूत्रों का कहना है की इंडिगो ने इस उड़ान को यात्रियों की कमी के चलते बंद किया गया है, कम्पनी को नुकसान हो रहा था। जबकि इंडिगो के स्थानीय अधिकारी इस पर बोलने से बच रहे है । वही एजेंटों का कहना है कि इस उड़ान से यात्रियों को सीधे सवा घंटे में सूरत पहुंचने की सुविधा मिल जाती थी लेकिन अब दिल्ली होकर ही जाना होगा। इंदौर से खासतौर पर हीरा और कपड़ा व्यापारियों को देखते हुए इस उड़ान को फिर से शुरू किया गया था। कोविड के पहले भी यह उड़ान चलती थी लेकिन बाद में बंद हो गई थी।