शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी अमले ने दी दबिश:80 हजार कीमत की अवैध शराब सहित सामग्री जब्त

Uncategorized

जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने आबकारी विभाग सक्रियता से काम कर रहा है। आबकारी अमले ने गुरुवार सुबह शराब के अवैध ठिकानों में दबिश देकर 80 हजार कीमत की अवैध शराब सहित सामग्री बरामद की है। साथ ही 2 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के अड्डों पर की छापेमारी शहर वृत प्रभारी राजेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी आयुक्त ने अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय और परिवहन पर रोक लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कलेक्टर संस्कृति जैन और सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन के निर्देशन में आबकारी वृत शहर की टीम ने आज बामनदेही और वाडीवाडा में अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। मौके पर आरोपियों के नहीं मिलने से 2 प्रकरण अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। छापामार कार्रवाई में लगभग 760 किलोग्राम महुआ लाहन और 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद कर जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए है। कार्रवाई में शहर वृत प्रभारी राजेश सिंघल, आरक्षक संतराम मरावी, अर्चना इनवाती, विशाल राव चौबीतकर उपस्थित रहे ।