भोपाल खजूरी कलां में रामलीला का आयोजन:हनुमान जी ने उजाड़ी अशोक वाटिका, रावण-हनुमान के बीच संवाद का मंचन

Uncategorized

भोपाल के खजूरी कलां स्थित दुर्गा उत्सव समिति पिछले 45 वर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन कर रही है। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। गुरुवार को हनुमान जी द्वारा माता सीता को श्रीराम की मुद्रिका देने और अशोक वाटिका को उजाड़ने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही हनुमान और रावण के बीच संवाद, लंका दहन और अंगद, रावण तथा मेघनाथ के बीच शांति का प्रयोग का भी मंचन किया गया। इन अद्भुत प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जो रामलीला की भक्ति और संस्कार को जीवंत करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन रही है। यह आयोजन दर्शकों के लिए एक आनंददायक और आध्यात्मिक अनुभव साबित हो रहा है।