नवरात्र के अवसर पर शहर में धार्मिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। आज (शुक्रवार) बोहरा समाज ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसादी बांटी। सामाजिक एकता बरकरार रखने माता रानी से अर्जी लगाई। संकट मोचन झांकी समिति ने बोहरा मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया है, आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। माता रानी की विदाई से ठीक पहले जब शहर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, तो शिया दाऊदी बोहरा समाज ने भक्तों का जोरदार स्वागत किया। समाज के सदस्यों ने बोहरा मस्जिद चौक पर स्टॉल लगाकर हलवा और पानी के पाउच बांटे। बोहरा मस्जिद को भी सजाया
बोहरा मस्जिद के समीप लगाई गई चौमुखी दुर्गा प्रतिमा के साथ ही आयोजक संकटमोचन नवदुर्गा समिति ने पूरी बोहरा मस्जिद को भी विद्युत प्रकाश व्यवस्था के साथ दुल्हन की तरह सजाया। जिससे आयोजन स्थल के मनोरम दृश्य की भव्यता में चार चांद लग गए। बोहरा समाज के प्रसादी वितरण में तमाम राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे, जिन्होंने शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा हर साल पेश की जा रही साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल की सराहना की। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि गुनावासियों की परम्परा एक-दूसरे के त्योहारों में सहभागी बनने की रही है। इसी का अनुसरण करते हुए उन्होंने स्टॉल लगाई और श्रद्धालुओं को प्रसादी बांटी है। समाज द्वारा माता रानी से अर्जी लगाई कि गुना की सांस्कृतिक विरासत कायम रहे और साम्प्रदायिक सद्भाव के दृष्टिकोण से जिला मिसाल बनकर उभरे।