जबलपुर में डोर बेल बजाकर घर में घुसे लुटेरे:मां-बेटी के साथ की मारपीट; लाखों के जेवर समेत कैश ले गए

Uncategorized

जबलपुर में शुक्रवार की तड़के सुबह घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, घटना कैंट थाना के पुल नंबर दो के पास कवर्धा हाउस के समीप की है, जहां करीब 2 से 3 बजे की बीच दो युवक आए और दो घर पर रह रही मां-बेटी को घायल करते हुए घर में रखे लाखों रुपए की जेवरात और 25 से 35 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए, हालांकि वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। डकैती आईसीआईसीआई बैंक में काम करने वाले कर्मचारी के घर पर हुई है। बैंक कर्मचारी उज्जैन में पदस्थ है, जबकि जबलपुर में उसकी विधवा मां और उसकी बहन रहती है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के नाम जानने में जुटी हुई है। टाइल्स लगाने वाला भी लूट गैंग में शामिल कवर्धा हाउस में उषा कनौजिया(48) अपनी बेटी शालिनी के साथ रहा करती है, जबकि उनका बेटा राहुल उज्जैन में बैंक में कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक उषा के घर में बीते पांच दिनों से टाइल्स लगाने का काम चल रहा था, जहां पर कि ठेकेदार के साथ रोहित चौधरी (25) निवासी गौर काम कर रहा था। बुधवार को टाइल्स का काम खत्म हो गया था, इसके बाद भी वह गुरुवार को उषा कनौजिया के घर यह कहते हुए पहुंचा कि काम ठीक हुआ है, इसके बाद वह चल गया। डोर बेल बजाई और अंदर घुस आए गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे घर का मुख्य गेट तोड़कर रोहित अपने एक दोस्त के साथ उषा कनौजिया के घर पहुंचा और डोर बेल बजाई, जैसे ही उषा ने दरवाजा खोला तो उन्हे धक्का दे दिया जिसके चलते उषा जमीन पर गिरी, इस बीच दोनों घर के अंदर घुस आए। मां की चीख सुनते ही उनकी बेटी शालिनी आई तो लुटेरों ने उसके सिर पर घर पर रखा पाॅट मार दिया, जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने उषा कनौजिया के हाथ और मुंह कपड़े से बांधा और फिर घर पर रखे लाखों रुपए के जेवरात और करीब 25 से 35 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। सुबह चार बजे परिजन पहुंचे घायल उषा कनौजिया के देवर ने बताया कि पप्पू कनौजिया ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली की घर पर डकैती डालते हुए दो बदमाशों ने लूट की है। उन्होंने बताया कि दो बदमाशों में से एक रोहित चौधरी नाम का व्यक्ति है जो कि पांच दिनों से टाइल्स का काम इनके घर पर कर रहा था। टाइल्स से संबंधित जो भी सामान लाना होता था तो वही जाता था, उसे यह भी पता हो गया था कि कौन सी अलमारी में जेवरात और कितना पैसा रखा हुआ है। घायल के परिजनों के मुताबिक लूट करने के बाद बदमाशों ने मां-बेटी के हाथ-पैर बांध दिए थे, जैसे-तैसे मोबाइल से सुबह चार बजे घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद हम लोग घर आए और फिर पुलिस को सूचना दी। एक हिरासत में-अन्य की तलाश जारी लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही सीएसपी उदयभान बागरी सहित कैंट टीआई रजनीश मिश्रा स्टाॅफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और बयान दर्ज करने के बाद घायल मां-बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सीएसपी ने बताया कि लुटेरों ने घर से नगदी और जेवरात लुटे है। एक बदमाश को हिरासत में लिया है, जबकि रोहित अभी फरार है। सीएसपी के मुताबिक जिस तरह से रात के अंधेरे में घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है, हो सकता है इस गैंग में और भी लोग है। हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है, इसके अलावा उनके साथियों की भी लगातार तलाश की जा रही है।