किडनेस्ट प्री स्कूल में गरबा प्रोग्राम:स्टूडेंट्स और उनकी माताओं ने दी गरबे की शानदार प्रस्तुतियां

Uncategorized

किडनेस्ट प्री स्कूल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स और उनकी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन दो सत्रों में विभाजित था। सुबह का सत्र स्टूडेंट्स के लिए और शाम का सत्र उनकी माताओं के लिए। सुबह के सत्र में स्टूडेंट्स ने पारंपरिक परिधानों में सजकर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे लहंगा-चोली पहने, जबकि छात्रों ने कुर्ता-पायजामा में गरबा किया। बच्चों ने गरबा और डांडिया की ताल पर नाचते हुए नवरात्रि का आनंद लिया। बच्चों के बीच इस सांस्कृतिक नृत्य को सफल बनाने में टीचर उषा और ऋतु का विशेष योगदान रहा। दोनों टीचर्स ने बच्चों को गरबा सिखाया और पूरे कार्यक्रम को बड़ी कुशलता से संचालित किया। उनकी मेहनत और बच्चों को प्रोत्साहित करने की लगन से पूरा आयोजन सफल और यादगार बन गया। शाम का सत्र माताओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने गरबा का आनंद लिया। माताओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी गरबे की धुन पर कदमताल की। यह आयोजन माताओं के लिए खास तौर पर रखा गया था ताकि वे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर नवरात्रि का आनंद ले सकें और अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ सकें। माताओं ने भी इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और गरबे के साथ उत्सव की उमंग में डूब गई। गरबे के बाद सभी ने फलाहार का आनंद लिया, जिससे कार्यक्रम और भी सुखद अनुभव बना। स्कूल की प्रिंसिपल अलका सिसोदिया ने कहा – यह आयोजन बच्चों और माताओं को एक साथ लाकर उन्हें सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का एक प्रयास था। हम चाहते थे कि माताओं को भी गरबा का आनंद लेने का मौका मिले। स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर जगदीश सिंह सिसोदिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा – इस तरह के कार्यक्रम न केवल हमारी संस्कृति को जीवित रखते हैं, बल्कि परिवारों को भी एक साथ जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते है। कार्यक्रम को उपस्थित पालकों ने भी सराहा और बच्चों व माताओं की भागीदारी की प्रशंसा की।