रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सेंट्रल का सेवा कार्य:पंकज गुप्ता स्मृति नि:शुल्क योग ओपीडी का शुभारंभ, डॉक्टर बांद्रे ने जीवनशैली और बीमारियों की दी जानकारी

Uncategorized

रोटरी क्लब आफ इंदौर सेंट्रल की ओर से “पंकज गुप्ता स्मृति” नि:शुल्क योग ओपीडी का शुभारंभ डॉक्टर बी. के. बांद्रे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षा शांता पारेख के स्वागत उद्बोधन से हुआ। बेला गुप्ता ने योग ओपीडी के महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि डॉक्टर बांद्रे ने बताया कि अधिकतर बीमारियां जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, माइग्रेन इत्यादि गलत जीवन शैली के कारण होती है। सभा में उपस्थित समाजजन की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का डॉ. बांद्रे ने योग द्वारा निराकरण किया। योग ओपीडी प्रत्येक रविवार को सभी समाजजन के लिए प्रात: 9 से 10 निःशुल्क संचालित की जाएगी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के पब्लिक इमेज चेयरपर्सन घनश्याम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पीडीजी सोहनलाल पारिख, बेला गुप्ता एवं अन्य रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर सेंट्रल के कई सदस्य उपस्थित रहे। सहायक मंडलाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।