जिले में महिला अपराध से जुड़े मामलों को लेकर जन जागरूकता के लिए ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिसे के स्कूल-कॉलेज में पुलिस विभाग की ओर से इवेंट किए जा रहे। इसका उद्देश्य पुरुषों में जागरूकता लाना है, ताकि एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण हो पाए। इस विशेष जागरूकता अभियान से जुड़े कार्यक्रम 12 अक्टूबर तक चलेंगे। जिला पुलिस की ओस से प्रत्येक थाना क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों मे जाकर ‘मैं हूं अभिमन्यु’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत ‘मैं हूं अभिमन्यु’ का सेल्फी पॉइंट प्रमुख स्कूल, कॉलेज, गरबा और दुर्गा पंडाल में लगाया गया हैं। अभियान के तहत बुधवार को देवनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र दायमा ने पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को आत्मसुरक्षा, नशामुक्ति, यातायात नियमों का पालन, साइबर क्राइम, ओटीपी फ्रॉड सहित महिला संबंधी अपराधों के बारे में जागरूक किया। साथ ही उपस्थित स्टूडेंट्स और स्टाफ को नारी सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई।