भाई की हत्या का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार:जनाजे में शामिल नहीं होने पर हुआ शक, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ाया

Uncategorized

शाजापुर में सोमवार को युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और मृतक के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इंदौर से आरोपी को पकड़ा है। इससे पहले, दो आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका हे। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि सोमवार को कृषि उपज मंडी जाने वाले कच्चे मार्ग पर नहर में इमरान (30) पिता जफर खां निवासी पटेलवाडी महुपुरा का शव मिला था। आरोपियों ने चाकू से गले व पेट पर चाकू से वार कर वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपी सोहेल पिता शकील खान व शाकिर पिता मुस्सु खान निवासी महुपुरा को पकड़ा। मुख्य आरोपी इरफान पिता जफर खां को भी मंगलवार को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। ऐसे हुआ मामले का खुलासा इमरान के जनाजे में उसका छोटा भाई इरफान शामिल नहीं हुआ। परिजनों ने बताया मृत्यु की सूचना के बाद सुबह 9 बजे से ही इरफान स्कूटी लेकर चला गया। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। इसी से पुलिस को शक हुआ।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर से मिली सूचना पर इरफान की जानकारी जुटाई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।