पानी भरने गई नाबालिग कुंए में गिरी, मौत:शाम से लापता थी, कुंए के पास लोटा मिलने पर किया रेस्क्यू, दो घंटे बाद मिला शव

Uncategorized

जिले के आरोन इलाके में मंगलवार शाम एक नाबालिग कुएं में डूब गई। परिवार वाले मक्का फसल की हार्वेस्टर से कटाई करवा रहे थे। इस दौरान नाबालिग अपने घर के पास के कुएं में ही डूब गई। शाम को जब परिवार वाले वापस लौटे, तो लड़की कहीं नहीं दिखी। रात को SDERF और पुलिस को सूचना दी गई। देर रात 3 बजे के आसपास नाबालिग कुएं में मिली। बुधवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के अनुसार आरोन इलाके के तिघरा अहमद गांव में रहने वाले यशपाल यादव खेती करते हैं। मंगलवार शाम को परिवार के लोग खेत पर मक्का की कटाई करा रहे थे। इसी दौरान उनकी बेटी कल्लो यादव (13) घर से 20 मीटर दूर कुएं में पानी भरने गई थी। संभवतः पानी भरने के दौरान वह कुएं में गिर गई। जब लड़की काफी देर तक घर वापस नहीं आई, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना दी गई। पनवाड़ी हाट चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इसी दौरान कुएं के पास में ही वो लोटा पड़ा हुआ मिला, जो लड़की लेकर गई थी। इसके बाद SDERF को भी बुलाया गया। गुना से पहुंची SDERF की टीम ने कुएं में नाबालिग की तलाश शुरू की। रात 1 बजे से टीम ने तलाश शुरू की। रात लगभग 2:45 बजे बच्ची का शव कुएं से निकाला गया। नाबालिग के पिता यशपाल ने बताया कि वे सभी लोग खेत पर थे। बच्ची शायद कुएं पर पानी भरने गई होगी कुएं में गिर गई। बुधवार सुबह अस्पताल में नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पनवाड़ी हाट चौकी प्रभारी ASI दिलीप रघुवंशी ने बताया कि तिघरा अहमद गांव में यह हादसा हुआ है। मंगलवार शाम को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। SDERF की मदद से देर रात बच्ची का शव कुएं से निकाल लिया गया। आरोन अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।