इंदौर में रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ एसवीवीवी का सातवां अधिष्ठापन समारोह:चतुर्मुखी मंत्र के वाचन के साथ पिनिंग सेरेमनी हुई और सदस्यों को शपथ दिलाई

Uncategorized

वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ एसवीवीवी, मंडल 3040 का सातवां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह समारोह 8 अक्टूबर को कुलपति रो उपिन्दर धर के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर अपटाउन के अध्यक्ष रो राकेश शर्मा और मानद सचिव रो मनमोहन सिंह की उपस्थिति में हुआ। पब्लिक इमेज चेयरमैन मंडल 3040 रो घनश्याम सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो अनीश मलिक थे। डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट चेयर रो डॉ. रिंकू जोशी इंस्टालेशन ऑफ़िसर के रूप में मौजूद थीं। परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात क्लब के सार्जेंट एंड आर्म्स रोट्र. इकरास मंसूरी द्वारा रोटरी के चतुर्मुखी मंत्र का वाचन किया गया । क्लब संकाय सदस्य रो डॉ. स्वाति दुबे मिश्रा ने क्लब के संगठन की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से रोटरेक्टर्स का सर्वांगीण विकास हो रहा है l विश्वविद्यालय के कुलपति रो डॉ. उपिंदर धर ने अपने ऊर्जावान संदेश में बताया कि किस तरह रोटरेक्टर्स अपनी पढ़ाई को प्रभावित किए बिना पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का सतत निर्वहन कर रहे हैं। आरवाई 2024-25 की क्लब सचिव रो तृषा पांडे ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और अध्यक्ष रो गुरविंदर सिंह राजपाल ने क्लब के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और मेंबर्स का परिचय करवाया और पिनिंग सेरेमनी संपन्न हुई। डिस्ट्रिक्ट चेयर रो डॉ. रिंकू जोशी ने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और सभी सदस्यों को सपथ दिलवाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। अनीश मलिक ने अपने उद्बोधन में रोटरेक्टर्स को भावी रोटेरियन बताते हुए उन्हें बधाई दी और निष्ठापूर्ण कार्य करने के लिए न सिर्फ रोटरेक्टर्स को बल्कि कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई। अंत में कार्यक्रम की मास्टर ऑफ़ सेरेमनी, क्लब की संकाय समन्वयक डॉ. अंजलि गुप्ता ने आभार प्रकट किया। रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ एसवीवीवी के क्लब सदस्यों (डॉ. सुरभि गिरधर, इंजी. विशाल पटेल, श्रेया सिंह और यामिनी मक़ासारे) के सहयोग से अधिष्ठापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3040 के रो.गौतम शर्मा (एडीआरआर), रो शिखर सक्सैना (डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयर ) रोटरेक्टई-क्लब ऑफ़ इंदौर नॉर्थ के रो अभिषेक शुक्ला (अध्यक्ष), रोटरेक्ट क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के रो राहुल जेसवानी (अध्यक्ष) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा इंदौर अपटाउन के सदस्य रो डॉ. संतोष धर, रो विनोद धर, रो. डॉ कविता शर्मा एवं वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के निदेशक भी मौजूद थे।