जिले के देवलौंद निवासी सीआरपीएफ जवान का हरियाणा चुनाव में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नादो अनहरा पहुंचेगा। सीआरपीएफ में तैनात था जवान गोविंद प्रसाद मिश्रा (38), निवासी नादो अनहरा, तहसील ब्यौहारी, थाना देवलौंद, शहडोल के निवासी थे। वे सीआरपीएफ भोपाल बटालियन में तैनात थे और वर्तमान में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जिला कैथल के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में तैनात थे। 7 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। नौकरी और स्मारक की मांग गोविंद के निधन के बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें शहीद का दर्जा देने, उनके लिए एक स्मारक बनाने और उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग उठ रही है। सबसे छोटा बच्चा सिर्फ 10 माह का चुनावी ड्यूटी के लिए हरियाणा रवाना होने से पहले मृतक सैनिक अपने परिवार को भोपाल से अपने गांव ले आया था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक सात वर्ष का है, दूसरा छह वर्ष का है और सबसे छोटा बच्चा अभी केवल दस महीने का है। गांव वालों ने बताया कि सैनिक के पिता की तबीयत खराब थी। इसलिए जाने से पहले वह उन्हें देखने के लिए अपने परिवार के साथ ब्योहारी स्थित अपने गांव आया था। परिवार को भोपाल ले जाता सैनिक सैनिक गोविंद परिवार को यह कहते हुए यहीं छोड़कर चला गया था कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद वह उन्हें अपने साथ भोपाल ले जाएगा। थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर लाने की जानकारी हमें मिली है, अभी पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा है। हम इंतजार कर रहे हैं।