श्योपुर के विजयपुर थाना इलाके के बरां गांव में हुई चोरी की घटना को पुलिस ट्रेस भी नहीं कर पाई। इससे पहले चोरों ने उसी अंदाज में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दे डाला और लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला विजयपुर थाना गांव के ल्होसघानी गांव का है। बताया गया है कि बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ल्होसघानी गांव में दाखिल होकर फरियादी संदीप धाकड़ और प्रदीप धाकड़ नाम के दो व्यक्तियों के पक्के घरों की दीवार को पीछे से तोड़कर नकदी समेत करीब 10 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। ग्रामीणों ने बताया है कि चोरी की घटना वाली रात को वह रोजाना की तरह अपने घरों के सामने घर के बाहर सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने फरियादी संदीप के घर से नकदी समेत करीब 7 लाख रुपए कीमत का और प्रदीप धाकड़ के घर से करीब 3 लाख का माल चोरी कर लिया। चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम चोर इतने ज्यादा शातिर थे कि उन्होंने पीछे से मकानों की दीवार तोड़ने के बाद दरवाजे की कुंड़ी को अंदर से लगाकर गेट बंद कर दिए ताकि, कोई रात में जाग भी जाता तो वह आराम से भाग सकें। सुबह लोगों को घरों के गेटों की कुंड़ी अंदर से बंद मिली तो वह चौक उठे और जब पीछे से दीवार टूटी हुई देखी तो वह समझ गए कि उनके घरों में चोरी हो गई। मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इनका क्या कहना इस बारे में विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि दो घरों में चोरी होने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया है। चोरों की तलाश की जा रही है।