विद्यासागर पब्लिक स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा पर दिया ध्यान:विद्यार्थियों को दी गई गुड टच और बैड टच की जानकारी

Uncategorized

भोपाल के विद्यासागर पब्लिक स्कूल में शनिवार को केजी-1 और केजी-2 के विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई। टीचर्स ने बच्चों को नाटक प्रस्तुत करके बच्चों को समझाया कि जब माता-पिता या दादा-दादी आपको प्यार करते हैं, आपके माथे पर या गाल पर चूमते हैं तो वो गुड टच होता है। लेकिन इनके अलावा कोई और आपको छूता है या चूमता है तो वह बैड टच होता है। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति से बात नहीं करनी चाहिए। अगर कोई अनजान व्यक्ति चॉकलेट या खिलौने दिखाकर बात करे तो वहां रुकना नहीं चाहिए और अपने बचाव के लिए किसी से मदद मांगनी चाहिए। प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी ने भी बच्चों को उनकी सुरक्षा से संबंधित कई बातों की जानकारी दी।