उज्जैन में गाय ने बच्चे को सींग पर उठाकर फेंका:सड़क पर गिरने से सिर में आई गंभीर चोट; शहरवासी बोले- आवारा मवेशियों से हो रहे परेशान

Uncategorized

उज्जैन में अब स्ट्रीट डॉग के बाद आवारा मवेशियों के आतंक से शहरवासी परेशान हो रहे है। रविवार को घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को गाय ने उछाल कर फेंक दिया। जिससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है, डॉक्टरों ने बच्चे के दिमाग की सिटी स्केन कराने की सलाह दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें गाय बच्चे पर हमला करती नजर आ रही है। शहर के इंदौर गेट के पास आनंदगंज क्षेत्र में मोहन सिंह के 10 साल के बेटे साहिल उर्फ गोलू सिंह कक्षा दूसरी का छात्र है। वो अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर सुबह करीब 10 बजे खेल रहा था। इस दौरान पीछे से आई एक गाय ने गोलू को सींग से करीब 5 फ़ीट उछालकर सड़क पर फेंक दिया। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर गोलू की मां सहित आसपास के रहवासी एकत्रित हो गए। यहां उन्होंने गाय को भगाया। गोलू के पिता मोहन सिंह ने बताया कि मैं फेरी पर गया हुआ था। इस दौरान गाय ने बच्चे पर हमला कर दिया। मैंने सरकारी अस्पताल में दिखाया। जहां डॉक्टरों ने सिटी स्केन कराने की सलाह दी है। बेटे के सिर का दर्द नहीं जा रहा है। मेरे पास सिटी स्केन के पैसे नहीं थे तो आसपास के रहवासियों ने एकत्रित कर इलाज के लिए मुझे रुपए दिए। इधर क्षेत्र में रहने वाले शुभम सिसोदिया ने बताया कि कई बार नगर निगम को शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन सुनवाई नहीं होती है। हमारी मांग है कि गाय मालिकों पर कार्रवाई कर उनकी गाय को जब्त कर गौशाला भेजा जाए। गाय मालिक पर होगी कार्रवाई बच्चे पर हमले की खबर के बाद सोमवार सुबह से शहर में घूम रहे गो वंश को पकड़ने के लिए टीम रवाना हुई थी। नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया कि सुबह से 6 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई है। बच्चे पर हमले की सूचना मिली है। उस गाय के मालिक पर कार्रवाई के लिए हमने पत्र लिखा है। ये भी पढ़ें। उज्जैन में कुत्ते से डरकर भागी 7 साल की बच्ची की मौत उज्जैन में स्ट्रीट डॉग को देखकर डरी 7 साल की छात्रा ने दौड़ लगा दी। घर पहुंची तो उसे उल्टी होने लगी और हॉर्ट बीट बढ़ गई। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर।