इंदौर एयरोबिक्स जुम्बा क्लब में गरबा उत्सव:गरबा गीतों पर जमकर थिरके क्लब मेंबर्स, पार्टिसिपेंट्स को किया पुरस्कृत

Uncategorized

मेघदूत उद्यान स्थित इंदौर एरोबिक्स जूम्बा क्लब में गरबा उत्सव का कार्यक्रम हुआ। देश भर के गरबा पंडाल में इन दोनों जहां नवरात्रि की धूम है वहीं गरबे का क्रेज अब फिजिकल फिटनेस में भी नजर आ रहा है। यही वजह है कि फिजिकल फिटनेस की टीमें भी अब गरबे के रंग में रंगी नजर आ रही है।नवरात्रि के अवसर पर गरबा जैसे आयोजन जहां उमंग और उत्साह का संचार करते हैं। वहीं गरबा अब फिजिकल फिटनेस का भी जरिया है। यही वजह है कि इंदौर में नवरात्रि के दौरान विभिन्न क्लब और गार्डन में होने वाली एरोबिक्स एक्टिविटी के साथ-साथ गरबा भी कराया जा रहे हैं। इंदौर एरोबिक्स जूम्बा क्लब में आयोजित गरबा उत्सव में सदस्यों और आम नागरिकों ने उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न पार्टिसिपेंट्स को मुख्य अतिथि मनोज खरे ने पुरस्कार दिए। क्लब के प्रमुख गुरु रमबाडिया ने बताया कि नवरात्र में गरबा जैसी एक्टिविटी कहीं न कहीं उत्साह उमंग के साथ लोगों को फिजिकल फिटनेस भी प्रदान करती है। अनु जोशी ने बताया कि क्लब में फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ सभी भारतीय धार्मिक पर्व को सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुरेंद्र वर्मा,आरती सक्सेना,राजेश राजपूत, वेद प्रकाश राठौर के अलावा सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।