गरबा पंडालों, आयोजन स्थलों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इन स्थानों पर पुलिस के जवानों की जगह महिला पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते नजर आएगी और यदि कोई मनचला वहां किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। रविवार दोपहर के समय मोबाइल वाहनों को एसपी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो अब आयोजन स्थलों के आसपास पेट्रोलिंग करते हुए कड़ी निगरानी रखेगी। एसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टियों को तैयार किया गया है, जो अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करेगी। गरबा और पूजा स्थलों पर बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और वहां घूमने वाले मनचलों पर नजर रखेगी। छेड़छाड़ की शिकायत व शरारती तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इनके सहयोग में अन्यक पुलिस बल भी तैनात रहेगा। वहीं ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी रखेंगे। पुलिसकर्मियों ने आज निकाली वाहन रैली
स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वाहन रैली निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए देवीजी स्थित मां गढ़ कालिका माता मंदिर परिसर भी पहुंची। इस दौरान डीएसपी आनंद तिवारी, सीएसपी रविंद्र वास्कले, आरआई पुरषोत्तम विश्नोई मौजूद रहे। दरअसल, इन दिनों नवरात्रि महोत्सव चल रहा है। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां मौजूद रहती हैं, उनकी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा निर्देशित किया गया है, इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों को लेकर शक्ति दल बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूटी से विशेष महिला पुलिस टीम गरबा पंडालों तक पहुंचे। यहां महिलाओं, युवतियों व बच्चों से चर्चा करते हुए गुड व बेड टच के बारे में जानकारी दे और कहीं अगर कोई असामाजिक तत्व कोई हरकत करता है तो कड़ी कार्रवाई करें। जिले के लिए 60 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें महिला थाना प्रभारी रेणु अग्रवाल, अजाक थाना प्रभारी ज्योति पटेल, 12 उपनिरीक्षक सहित महिला पुलिस जवान शामिल है।