जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शालेय इकाई का पथ संचलन निकाला गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके पथ संचलन का स्वागत किया। संचलन में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुएl सन 1925 में संघ की स्थापना के बाद से हर साल विजय दशमी के अवसर पर यह संचलन निकाला जाता है l आज यानी रविवार को बाल विहार में संचलन की शुरुआत में ध्वज प्रणाम, बौद्धिक और प्रार्थना हुई। जिसके बाद शालेय इकाई का पथ संचलन निकाला पथ संचलन में लगभग 200 विद्यार्थी घोष की धुन पर कदमताल करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकले। संचलन में स्वयंसेवक गणवेश धारण करके हाथों में दंड लेकर अनुशासन के साथ चल रहे थे। घोष की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। संघ गीतों से पूरे वातावरण में राष्ट्रीयता का संचार हो रहा था। रास्ते में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया l पथ संचलन का पेढ़ी चौराहे पर स्थित निजी स्कूल मे समापन हुआl विजय दशमी पर विदिशा में भव्य रूप से पथ संचलन निकाला जाता है।