रौन थाने में लाखों की ठगी का मामला:व्यापार शुरू करने ग्रामीणों से 20 से 25 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए पैसे; अब हो गए फरार

Uncategorized

व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के मछंड कस्बे के तीन युवकों ने लाखों हड़पे। मछंड समेत आस पास के गांव के किसानों से 20-25 प्रतिशत ब्याज पर लाखों की नकदी ली। इन किसानों को कुछ समय तक नियमित ब्याज दिया। अब व्यापार में घाटा दर्शाते हुए रकम लौटाने से इनकार कर दिया। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस थाना रौन पहुंचकर की। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मछंड कस्बे के नजदीक पचोखरा गांव का रहने वाला सौरभ सिंह राजावत लंबे समय से भैंस खरीदी का व्यापार करता था। उसने करीब एक साल पहले रवि दीक्षित निवासी मछंड और महेंद्र सिंह राठौर निवासी मछंड के साथ व्यापार बढ़ाने का प्लान तैयार किया। तीनों दोस्तों ने मिलकर ग्रामीणों से बीस से पच्चीस फीसदी ब्याज पर रुपए लिए। तीनों ने किसी को भैंस खरीदी और किसी को प्लॉटिंग कारोबार में इन्वेस्ट किए जाने का झांसा दिया। बताया जा रहा है कि तीनों ने ये ठगी का कारोबार बीते साल अप्रैल और मई से शुरू किया था। इन तीनों ने लोगों से मोटी रकम ब्याज पर ली। किसी से दो लाख तो किसी से दस लाख, कुछ लोगों से इससे ज्यादा रकम ली। इस रकम को सौरभ अपने मुताबिक इन्वेस्ट करता था। छह माह तक नियमित दिया ब्याज इन तीनों ने अपना कारोबार खूब अच्छा चलने की बात कही। लोगों को करीब छह से आठ महीने तक ब्याज देते रहे। पिछले चार से पांच महीने से लोगों को ब्याज दिए जाना बंद कर दिया। जब किसान अपना पैसा मांगने आने लगे तो रवि दीक्षित व धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि पैसा सौरभ राजावत ने लिया। वो वापस करेगा। जब लोगों ने ज्यादा दबाव बनाया तो ये दोनों भूमिगत हो गए। पीड़ितों ने इस बात की लिखित शिकायत रौन पुलिस थाने में की है। रौन पुलिस ने इनमें से एक को राउंडअप किया है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा का कहना है कि शिकायत आने पर मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ताओं की सूची