जिले के उमरखाली इलाके में 208 किसानों की खराब मक्के के बीज की शिकायत के बाद अब बड़वाह इलाके से भी नकली बीज का मामला सामने आया है। जगतपुरा क्षेत्र में भी 100 दिन की मक्के की फसल के 4 इंच के भुट्टे निकल आए है। उनमें कोई दाने नहीं आए है। कृषि विभाग की जांच में किसानों की शिकायत सही मिली है। जिसके बाद बीज डिस्ट्रीब्यूटर को नोटिस देकर दस्तावेज बुलवाए गए हैं। किसान याहिया पिता हुसैन खान ने शिकायत में बताया कि फर्म मेसर्स राम रहीम प्रगति प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड काटकुट से 5 पैकेट मक्का बीज किस्म एनके 30+ खरीदकर जगतपुरा के सर्वे नंबर 14/4 रकबा 1.388 में बोया था। बुआई के 100 दिन बाद भी भुट्टा नहीं आया। शिकायत पर खेत पहुंचा दल शिकायत पर तहसील स्तरीय जांच दल गठित हुआ। शिकायतकर्ता के भाई नाजीम खान की उपस्थिति में खेत का निरीक्षण किया। कृषि विकास अधिकारी एसएस निगवाल, कृषि विस्तार अधिकारी नसिया ठाकुर ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में बताया कि मक्का फसल में छोटे भुट्टे लगे है। कई भुट्टो मे दाने नहीं है। किसान ने दल को बताया कि कंपनी प्रतिनिधि ने खेत का निरीक्षण किया था और उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया था। इस दौरान सदाशिव पटेल, सुनील यादव सहित किसान मौके पर थे। लॉट नंबर, कंपनी नाम, निर्माण और अवसान तारीख नहीं थी कृषि विभाग में बीज विक्रेता को नोटिस दिया है कि किसान को जो बिल दिया है। उसमें मक्का बीज का लॉट नंबर, कंपनी का नाम, निर्माण और अवसान की तारीख अंकित नहीं है। यह बीज अधिनियम का उल्लंघन है। कितना बीज किसानों को बेचा है। स्टॉक पंजी, बिल बुक आदि की जानकारी बुलवाई गई है।