मंदिर की दीवार गिरने से दो लोग घायल:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में नहीं मिले डॉक्टर; इलाज के लिए भटके

Uncategorized

सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंनकिसर में रविवार के दिन तेज आंधी की वजह से दुर्गा पंडाल और मंदिर की दीवार गिर गई। जिसकी वजह से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जैसे ही यह हादसा हुआ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले जाया गया। लेकिन यहां पर डॉक्टर नहीं होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए काफी भटकना पड़ा। स्थानीय व्यक्ति कमलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएमओ राजकमल वर्मा की लापरवाही से लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर नहीं मिलते और लोगों को इलाज के लिए हमेशा भटकना पड़ता है। इसकी जानकारी लोगों ने फोन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक रीति पाठक को दी और शिकायत भी दर्ज कराई है। मेरे आने के पहले परिजन घायलों को ले गए बीएमओ राजकमल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों के घायल होने की खबर आई थी। लेकिन उस वक्त में मीटिंग के लिए सीधी गया हुआ था। मैंने नर्स और कंपाउंड को प्राथमिक उपचार देने के लिए कहा था। लेकिन मेरे आने से पहले ही घायल व्यक्ति अपने परिजन के साथ चले गए थे।