भोपाल आए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा, ‘ऐसे समय में जब बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया गया, अत्याचार किया गया, बीसीसीआई को बांग्लादेश के साथ मैच नहीं कराना चाहिए था।’ दौनेरिया नरेला शंकरी में बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भोपाल विभाग (भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र) के करीब डेढ़ हजार लोगों को बजरंग दल का सदस्य बनाया। उन्होंने कहा, ‘भारत का विभाजन धर्म के आधार पर 1947 में हुआ था। 1971 में भारत के सहयोग से ही बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। उस समय ये समझौते हुआ था कि वहां हिंदुओं का संरक्षण होगा। इस समझौते को दबाव डालकर मनवाया जाए।’ राम मंदिर निर्माण में बजरंगियों ने जवानी अर्पित की त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में नीरज दौनेरिया ने कहा, ‘यह कार्यक्रम उन पराक्रमी हिंदू युवाओं के लिए है, जो अपने देश से प्यार करते हैं, देश के लिए किसी भी स्थिति तक जा सकते हैं, जिनकी रगों में देशभक्ति का खून बहता है। अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का 500 वर्ष का संकल्प पूरा करने के लिए बजरंगियों ने अपना जवानी अर्पित कर दिया।’ कार्यक्रम में बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत अध्यक्ष केएल शर्मा, प्रांत मंत्री राजेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रांत संयोजक सुशील सुडेले, विभाग मंत्री जीवन शर्मा और विभाग संयोजक दिनेश यादव मौजूद रहे।