पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल:आंसू गैस छोड़कर लाठी चार्ज किया, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुआ आयोजन

Uncategorized

जिले में त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने रविवार को प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस सत्र में लगभग 50 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने कम बल होने पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के तरीके सीखे। पुलिस लाइन में आयोजित बलवा ड्रिल के दौरान, पुलिसकर्मियों को दंगा और बलवा की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सिखाया गया। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आगामी त्योहारों में संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारी करना था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति बनने पर न्यूनतम बल का उपयोग करके स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया। जब उपद्रवी चेतावनी के बाद भी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को बलवा-दंगा की स्थिति में उचित कार्रवाई करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा इस सत्र में गैस गन, आंसू गैस के गोले और लाठियों का सही तरीके से इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।