अलीराजपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे ने आज (रविवार) को विशिष्ठ कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने छात्राओं से जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत सुरक्षा के बारे में चर्चा की। उन्होंने बातचीत के दौरान उन्हें सेल्फ डिफेंस और अन्य विधाओं के बारे में बताया। उन्होंने खाद्य व्यवस्था, भंडारण व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक को निर्देशित किया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। उनके व्यवहार की मॉनिटरिंग करते रहे और पालकों से भी लगातार संपर्क में रहे। इस दौरान तहसीलदार हर्षल बेहरानी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम पांडे ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण कार्यक्रम पूरे जिले में कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जारी रहेंगे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।