नर्मदापुरम के शोभापुर में सलकनपुर विजयासन माता के दर्शन करने जा रही श्रद्धालु की ट्रैक्टर के कुचलने से मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे शोभापुर में रोशनपुरा के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया कि नरसिंहपुर जिले के देहलवाड़ा गांव निवासी प्रीति उर्फ रामप्यारी पिता रतन कहार (19) अपने परिजनों के साथ जत्थे में शामिल होकर पैदल माता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर (एमपी5जी3265) के ड्राइवर मोहित अहिरवार ने शोभापुर में युवती पर ईट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक शोभापुर से ईट लेकर रायपुर जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज किया है। प्रतिबंध के बावजूद निकल रहे भारी वाहन नवरात्र में सलकनपुर देवी दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना पिपरिया, सोहागपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, इटारसी से पैदल जा रहे है। जिसे देखते हुए नर्मदापुरम से बुधनी होते हुए सलकनपुर तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 15 अक्टूबर तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। इसके बावजूद लोडिंग वाहन ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली स्पीड से निकल रहे है। भोपाल चौराहे से बुधनी से यातायात और पुलिस की अनदेखी की वजह से बुधनी रोड पर स्पीड में वाहन दौड़ रहे है। जिससे श्रद्धालुओं को हादसे का अंदेशा बना रहता है। बुजुर्ग के पैर पर चढ़ाई कार, बाद में भागा युवक नर्मदापुरम में सेठानी घाट क्षेत्र में भी शुक्रवार रात 11 बजे सड़क पर सो रहे एक बुजुर्ग के पैर पर ड्राइवर ने कार का पहिया चढ़ा दिया था। हादसे में बुजुर्ग के पैर में चोट आई थी। घटना के बाद युवक कार से उतरा और कार (सीजी07एम3615) लेकर भाग गया।