रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग की कार्यवाही:59 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

आबकारी विभाग ने शुक्रवार और शनिवार की रात सलकनपुर गांव के रोड पर चार पहिया वाहन सहित 59 पेटी अवैध शराब के जब्त किए है। आरोपी रात के अंधेरे में बीयर की पेटियां एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में रख रहे थे। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब को सप्‍लाई किया जा सके। इसी बीच आबकारी का अमला पहुंच गया। जिसे देखकर आरोपियों ने खेत के रास्ते भागने की कोशिश की। हालांकि, अधिकारियों ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही की नए कानून के तहत निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियोग्राफी की गई। गाड़ी समेत शराब की कुल कीमत 11 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी आई-20 गाड़ी में इंदौर से शराब लेकर आए थे। दरअसल, प्रतिमाह जिला कंट्रोल रुम पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाती हैं, जिसमें सहायक आबकारी आयुक्‍त विक्रम दीप सांगर ने जिले के सभी वृत्‍त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होटल और ढाबों पर सघन चैकिंग करने और रात्रि गश्तक पर फोकस रखने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में धार वृत्‍त टीम ने कार्यवाही की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि मांडव मार्ग पर गश्त के दौरान सलकनपुर गांव के मार्ग पर दो वाहन विपरीत दिशाओं में खड़े दिखाई दिए। जिनकी हेडलाइट जल रही थी और कुछ व्यक्ति एक गाड़ी से निकालकर दूसरी गाड़ी में सामान रख रहे थे। शंका के आधार पर जाकर देखा गया तो चार व्यक्ति मौके से भागने की कोशिश करने लगे। टीम के सदस्‍यों ने तत्काल पीछा किया और दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। वहीं दो मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अमित पिता स्व.कमललाल खोड़े निवासी गांधी कॉलोनी और सुमित पिता वीरेश खरे निवासी गांधी कॉलोनी बताया। साथ ही भागने वालों का नाम पता पूछने पर दोनों व्यक्तियों के नाम लखन बताए है। डस्टर वाहन के चालक का नाम लखन पिता अभय खराड़ी और दूसरे आई20 वाहन के चालक का नाम लखन निवासी किला पेट्रोल पंप के पीछे है। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर 45 पेटी बोल्ट कैन बियर और 14 पेटी लेमाउंट कैन बियर की कुल 708 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई। दोनो कार को जब्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।