सिंगरौली के बैढ़न में शनिवार को स्वास्थ्य अमले और नगर निगम की टीम ने नायब तहसीलदार के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर का अचानक निरीक्षण किया। सही दस्तावेज न मिलने की वजह से तीन मेडिकल स्टरों को सील कर दिया गया। शहर के बैढ़न में संचालित रामा मेडिकल स्टोर, चंद्र हेल्थकेयर और अपेक्स पैथोलॉजी को आज स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम की टीम ने मिलकर सील कर दिया। इन सभी स्टोर के संचालक फार्मासिस्ट का नाम, डिग्री, रजिस्ट्रेशन, ड्रग एंड फूड लाइसेंस सहित गुमास्ता संबंधित दस्तावेज ठीक तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाए। नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा ने बताया कि जब इनका अचानक निरीक्षण किया गया और इनसे दस्तावेज मांगे गए तो पता चला कि मेडिकल स्टोर जिसके नाम से रजिस्टर्ड है। वह इसका संचालन नहीं कर रहे। कुछ के पास तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। इसके अलावा यह लोग बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन भी नहीं कर रहे थे। जिसके चलते इन पर यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अभिषेक, यादव निगम के उपयुक्त आरपी वैश्य, स्वास्थ्य विभाग से श्रवण कुमार, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी सहित निगम का अमला उपस्थित रहा।