पीपल चौक वाली माता का सोने के आभूषणों से श्रृंगार:भक्तों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Uncategorized

भोपाल के सर्राफा मार्केट स्थित पीपल चौक में विराजमान माता दुर्गा की स्थापना हर्षोल्लास के साथ की गई। स्थापना दिवस का पहला दिन भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर माता 60 ग्राम का सोना चढ़ाया गया, जिसमें पुरानी ज्वेलरी में भी 60 ग्राम सोने के आभूषण जोड़े गए। समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। समिति के सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष झांकी समिति का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है। साथ ही मां दुर्गा का पैन कार्ड भी जल्दी बनकर आ जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि समुदाय के लोगों के बीच एकता और सहयोग को भी बढ़ावा देता है। भक्तों ने मिलकर माता जी के समक्ष भक्ति गीत गाए और इस पावन अवसर को और भी खास बनाया। 72 सालों से नहीं बदला माता का चेहरा पीपल चौक में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति, शहर की सबसे पुरानी झांकियों में से एक है, नवाब शासन काल से यहां मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जा रही है, मां दुर्गा का श्रृंगार सोने और चांदी के आभूषणों से किया जाता है। यहां मां दुर्गा की मूर्ति का चेहरा 72 सालों से एक जैसा ही है। हर दिन 21 ब्राह्मण मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं, रोज़ाना विभिन्न मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। खासियत है कि यहां श्रद्धालुओं के व्रत को देखते हुए फलाहारी प्रसाद वितरित किया जाता है।