कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शनिवार शाम 5 बजे उत्कृष्ट स्कूल हॉल में जिले के हॉस्टल वार्डन्स की बैठक ली। उन्हें हॉस्टल में अनुशासन के साथ आदर्श व्यवस्था बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसमें बच्चों की सुविधा व सुरक्षा जरूरी हो। यदि संवेदनहीनता है तो समस्याएं तो रहेंगी ही। कलेक्टर ने हॉस्टल भ्रमण में जो कमियां देखी गई है उसे लेकर मीटिंग सह कार्यशाला रखी। इस दौरान AC प्रशांत आर्या, DEO एसके कानुड़े, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण इतिशा जैन मौजूद रहे। कलेक्टर ने इन प्वाइंट्स पर आगाह किया
अजा अजजा हॉस्टल के बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधा एवं सुरक्षा हो। हॉस्टल वार्डन हॉस्टल में ही रहे। अफसर के निरीक्षण में उनका मौजूद रहना जरूरी है। किसी भी स्थिति में बच्चों को शारीरिक दंड न दिया जाए। शासन से मिल रही राशि का लाभ बच्चों को मिले। हेरफेर पर सख्त कार्रवाई होगी। और हिदायत के साथ ये दिए निर्देश
भोजन के स्टोर रूम व रसोई साफ हो। भोजन में समय व क्वालिटी का ध्यान रहे। बालिका सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों की ऊर्जा खेलों में लगाए। उन्हें नशे से दूर रखें। हेल्थ चेकअप हो और पेरेंट्स से भी बात करवाएं।