इंदौर में तीसरी लायन्स बैडमिंटन ट्राफी खुली विद्यालयीन स्पर्धा:स्वस्ति शर्मा को दोहरी सफलता, आराध्य, तिविशा, अवनीश, प्रग्यान, मिश्का और युवराज को खिताब

Uncategorized

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1, लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर और सरताज अकादमी द्वारा आयोजित तीसरी लायंस बैडमिंटन ट्राफी चंद्रकला बिहानी स्मृति खुली विद्यालयीन स्पर्धा में स्वस्ति शर्मा ने 13 और 15 वर्ष बालिका वर्ग के खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। आराध्य सागर ने 11वर्ष बालक,तिविशा जैन ने 11वर्ष बालिका, अवनीश नेकिये ने 13वर्ष बालक, प्रग्यान सलूजा ने 15 वर्ष बालक, मिश्का गुप्ता ने 17 वर्ष बालिका और युवराज तिवारी ने 17 वर्ष बालक खिताब जीता। हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, उच्च न्यायालय के निवृत्त न्यायधीश वी एस कोकजे के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण हुआ। मल्हार क्रीड़ा मंडल में हुई इस स्पर्धा में 11 वर्ष बालक फाइनल में आराध्य सागर ने कैवल्य अग्रवाल को 21-6,21-14 से और 11 वर्ष बालिका फाइनल में तिविशा जैन ने ओमिशा मेहता को 21-15,21-15 से हराया। 13वर्ष बालक फाइनल में अवनीश नेकिये ने आराध्य सागर को 21-9,21-15 से पराजित किया। स्वस्ति शर्मा ने 13वर्ष बालिका फाइनल में पहले क्रम की तनवी दुबे को 21-7,21-14 से और 15 वर्ष बालिका फाइनल में पहले क्रम की मिश्का गुप्ता को 21-14,22-20 से हराकर उलटफेर किया एवं दो खिताब जीते। 15 वर्ष बालक फाइनल में प्रग्यान सलुजा ने मेहर आनंद को 21-16,21-15 से और 17 वर्ष बालिका फाइनल में मिश्का गुप्ता ने सकीना रंगवाला को 21-5, 21-13 से हराया। 17 वर्ष बालक फाइनल में युवराज तिवारी ने पहले क्रम के प्रग्यान सलूजा को 21-18,21-11 से हराकर उलटफेर किया, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्वस्ति शर्मा और अवनीश नेकिये को दिया गया। हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, निवृत्त न्यायमूर्ति वीएस कोकजे ने पुरस्कार वितरण किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रुनवाल और प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल विशेष अतिथि थे। मल्हार क्रीड़ा मंडल संचालक अनिल बारगल, सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा, डॉ. जवाहर बिहानी आदि मौजूद थे। प्रकाश जोशी, विनोद जोशी, डॉ. शेलबाला अग्रवाल, चंद्र कुमार चौहान, सूरज कुमार जायसवाल, रोहित प्रजापत आदि ने स्वागत किया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने स्पर्धा संबंधी जानकारी दी। अंपायरों और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता के साथ ही सेमीफाइनल में पराजित खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। न्यायमूर्ति विष्णु सदाशिव कोकजे ने अपने संबोधन में लायंस क्लब और सरताज अकादमी के इस आयोजन की सराहना की और कहा कि आजकल बच्चों को खेलों की गतिविधियों से जोड़ना बहुत जरुरी हैं, सिर्फ शिक्षा ही सब कुछ नहीं हैं, खेलों का जीवन में बहुत महत्व हैं और इसमें बहुत संभावनाएं भी हैं, बच्चों को मोबाइल से दूर रखना और शारीरिक दक्षता की बेहद जरूरत हैं। देश की पहचान खिलाड़ियों से होती है। यह आयोजन लगातार तीसरे साल हो रहा है, यह बैडमिंटन स्पर्धा नियमित कराते रहे ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिले। परविंदर सिंह भाटिया ने संचालन किया। लायंस क्लब आफ इंदौर महानगर सचिव डॉ. रेणु सिंह ने आभार व्यक्त किया।