सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार:आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Uncategorized

कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक और जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक और कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना संचालक आत्मा, संजय यादव ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रति कृषक को 10 हजार रुपये, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह को 20 हजार रुपये और जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक को 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। वर्ष 2023-24 में किसानों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकों के आधार पर अलग-अलग विकासखंड में 5 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, 5 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार और 5 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन और कृषि अभियांत्रिकी में उपज एवं उत्पादकता का ध्यान रखा जाएगा। किसान अपने आवेदन पत्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय हरदा, टिमरनी और खिरकिया से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन बंद लिफाफे में संबंधित कार्यालय में ही कार्यालयीन समय के दौरान जमा किए जाएंगे। सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने कृषि अधिकारी या ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं।