शुक्रवार 02 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा है (SHS) कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह आयोजित किया गया। आरडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के होम्योपैथी, आयुर्वेद और नर्सिंग महाविद्यालयों के कई विद्यार्थी और स्टाफ के साथ सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि नेहा बग्गा, प्रवक्ता मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और संस्था के प्रमुख हेमंत सिंह चौहान भी मौजूद रहे। स्वच्छता ही संस्कार, स्वच्छता ही स्वभाव को लेकर इस गोष्ठी का आयोजन किया गया। होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय प्रताप सिंह ने महापुरुष द्वेय की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। नेहा बग्गा ने सभी विद्यार्थियों को साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई। स्वच्छता का जीवन में क्या महत्व है, गांधी जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था के चेयरमैन हेमंत सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बताया कि राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं है। इस समय चल रहे वातावरण में हमें एकजुटता और मजबूती के साथ देश के साथ खड़ा रहना चाहिए। प्रधानमंत्री जी के द्वारा राष्ट्रहित के सभी कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दिलीप ने देशभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि प्रताप सिंह, नर्सिंग महाविद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती मलिका राय और सभी प्राध्यापक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनी श्रीवास्तव ने किया।