भोपाल शहर की पहली श्री दुर्गा उत्सव एवं श्री राम बारात समारोह समिति जनकपुरी जुमेराती ने इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ पर माता की अद्भूत झांकी सजाई है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस समिति की स्थापना 75 वर्ष पहले अंग्रेजों के शासन में हुई थी और तब से यह परंपरा निरंतर जारी है। हर वर्ष पंचमी के दिन भगवान श्री राम जी की बारात का आयोजन मरघाटिया माता मंदिर, शाहजहानाबाद से प्रारंभ होता है। यह बारात घोड़ानक्कास, मंगलवारा और इतवारा होते हुए जनकपुरी पहुंचती है, जहां भगवान श्री राम चंद्र जी का तिलक एवं वरमाला होता है। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ राम बारात का समापन किया जाता है। समिति के महामंत्री अनिल जायसवाल, प्रवक्ता अखिल भार्गव और राहुल गुप्ता के साथ सैकड़ों देवी भक्त इस बारात में शामिल होते हैं।